टोनही बताकर महिला की पिटाई — 8 आरोपी गिरफ्तार, बैगा फरार
जशपुर / दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में टोनही बताकर एक महिला की बेरहमी से पिटाई किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता 53 वर्षीय फ़ौसी बाई ने थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 08 नवंबर की सुबह करीब 4 बजे कुछ लोग उसके घर के बाहर हंगामा कर गालियां दे रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। भयभीत पीड़िता ने दरवाजा नहीं खोला, लेकिन आरोपियों ने लात मारकर दरवाजा तोड़ दिया और जबरन घर में घुस गए।
पीड़िता ने बताया कि आरोपिया गायत्री भगत ने उसे टोनही कहते हुए, उसकी मां सुनीता बाई को जादू-टोना कर मारने का आरोप लगाया। इसके बाद गायत्री समेत अन्य आरोपी—फूलचंद भगत, विष्णु भगत, अनीता भगत, रमेश भगत, ललिता भगत, अंजना मिंज और तेलेस्फोर मिंज—ने फ़ौसी बाई के बाल पकड़कर घसीटा और गांव के मरघट की ओर ले जाने का प्रयास किया। हल्ला सुनकर पीड़िता के बेटे-बेटी पहुंचे और उसे बचाकर घर लाए।
तुरंत FIR, 8 आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की रिपोर्ट पर दुलदुला पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 296, 351(2), 115(2), 333, 190, 191(2) तथा टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम की धारा 4,5 के तहत अपराध दर्ज किया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी 8 आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
सुनीता भगत की मौत के बाद उभरा अंधविश्वास
जांच में पता चला कि आरोपी फूलचंद राम भगत, जो रायपुर में सहायक उप-निरीक्षक है, की पत्नी सुनीता भगत अगस्त में भिंजपुर आई थी और बाद में रायपुर वापस लौटने पर तबीयत बिगड़ने से 30 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई थी। इसी दौरान कुछ बैगाओं ने दावा किया कि वे सुनीता को जिंदा कर सकते हैं और उसकी मौत के पीछे गांव की फ़ौसी बाई द्वारा किया गया जादू-टोना जिम्मेदार है। बैगा और उसके साथियों ने श्मशान घाट में तंत्र-मंत्र भी किया। इसी अंधविश्वास के चलते आरोपियों ने फ़ौसी बाई पर हमला किया। बैगा और उसके साथी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस टीम की विशेष भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, चंपा पैंकरा, आरक्षक अकबर चौहान, बसनाथ साहनी, विनोद राम, महिला आरक्षक सपना इंदवार और रीना केरकेट्टा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
SSP की अपील — ‘अंधविश्वास अपराध है’
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि किसी को टोनही कहना और जादू-टोना बताकर प्रताड़ित करना न केवल अंधविश्वास है बल्कि गंभीर अपराध भी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि टोनही जैसी कुप्रथाओं व अंधविश्वासों से दूर रहें।