लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर कार में धमाका, 8 की मौत, 24 घायल
दिल्ली में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास एक कार में जोरदार धमाका हो गयाधमाका इतना भयानक था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही मिनटों में आग ने आसपास खड़ी तीन और गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।घटना शाम 6 बजकर 55 मिनट की बताई जा रही है। चश्मदीदों के मुताबिक धमाके के बाद चारों तरफ धुआं फैल गया और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे।इस दर्दनाक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। कई घायलों को लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि 15 घायलों में से 8 की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई, तीन की हालत गंभीर है और एक घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर है।ब्लास्ट की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच में जुटी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा कारणों से दिल्ली, मुंबई और यूपी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि इलाके की खिड़कियां तक हिल गईं।इस बीच पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की है।