उद्योगों को मिलने वाली बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार रात 12 बजे से करीब 200 स्टील, स्पंज आयरन और रोलिंग मिल में प्रोडक्शन बंद कर दिया गया
उद्योगों को मिलने वाली बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार रात 12 बजे से करीब 200 स्टील, स्पंज आयरन और रोलिंग मिल में प्रोडक्शन बंद कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्टील, स्पंज आयरन और रोलिंग मिल एसोसिएशन का कहना है कि जब तक बिजली की कीमत कम नहीं की जाती प्रोडक्शन दोबारा शुरू नहीं किया जाएगा।
फैक्ट्रियों के बंद होने का सीधा असर लोहे और स्टील की कीमत पर पड़ेगा। दावा किया जा रहा है कि 2 से 4 दिन बाद स्टील और लोहे की कीमत 10 फीसदी तक बढ़ जाएगी। यानी आम आदमी के िलए मकान बनाना महंगा हो जाएगा। स्टील का उपयोग कई चीजों में होता है। ऐसे में महंगाई दर भी बढ़ जाएगी। फिलहाल इस मुद्दे पर सरकारी अफसर खामोश हैं।
रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में उन उद्योगों को सबसे पहले बंद किया जाएगा जो ज्यादा बिजली की खपत करते हैं। ऐसे में सोमवार की रात से करीब 200 स्टील और स्पंज आयरन की फैक्ट्रियां बंद की गईं हैं। इसके बाद भी बात नहीं बनी तो दूसरे चरण में 500 उद्योगों को बंद किया जाएगा। उद्योगपतियों की मांग है बिजली की कीमत कम की जाए।
उनका कहना है कि जब से बिजली के टैरिफ बढ़ाए गए हैं उत्पादन लागत काफी बढ़ गयी है। हर उद्योग को 25 लाख से 2.50 करोड़ तक का अतिरिक्त खर्च करना पड़ रहा है। इतनी कॉस्ट बढ़ने की वजह से वे दूसरे राज्यों के प्रोडक्शन को चुनौती नहीं दे पा रहे हैं।
यही वजह है छत्तीसगढ़ के बाहर के कारोबारी राज्य के कारोबारियों से किसी भी तरह का व्यापार नहीं कर रहे हैं। उनका कहना है कि दूसरे राज्य वाले सस्ता माल दे रहे हैं तो हम आपसे क्यों ले? इस वजह से उद्योगपतियों ने यह बड़ा फैसला लिया है।