कोरिया जिले के के वन परिक्षेत्र कोटाडोल में रविवार को 30 वर्षीय युवक पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया
कोरिया जिले के के वन परिक्षेत्र कोटाडोल में रविवार को 30 वर्षीय युवक पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। युवक ने शोर मचाते हुए भालुओं से संघर्ष किया तो भालू भाग निकले। हमले में घायल युवक को जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती किया गया है। पूरा मामला बैकुंठपुर वन मंडल क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, कोटाडोल वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेउर निवासी युवक रामसुभान साकेत (30) रविवार सुबह घर से निकला। गांव में स्थित कनवा पहाड़ी के पास पहुंचा। सड़क किनारे तीन भालुओं ने अचानक रामसुभान पर हमला कर दिया।ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
घायल रामसुभान को ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर रेफर कर दिया। भालुओं के हमले से रामसुभान के चेहरे और गले में गंभीर चोटें आई हैं।वनविभाग ने दी सहायता राशि
रामसुभान के जनकपुर से रेफर हो जाने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी कोटाडोल द्वारा तत्कालिक सहायता राशि पांच हजार रुपये उसके परिजनों को दिया गया है। जिला अस्पताल में दाखिल रामसुभान सिंह की हालत ठीक है। ग्रामीणों ने बताया कि कोटाडोल क्षेत्र में बड़ी संख्या में भालुओं का निवास है। भालू कई बार गांव में भी आ जाते हैं। भालुओं के कारण ग्रामीण सहमे रहते हैं।