'मम्मा मेरी सुनो जरा’ का विमोचन समारोह 21 दिसंबर को

'मम्मा मेरी सुनो जरा’ का विमोचन समारोह 21 दिसंबर को

भिलाई। अगासदिया एवं वैभव प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विमोचन समारोह में छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बालगीतकार कमलेश चंद्राकर के पांचवे बालगीत संग्रह ‘मम्मा मेरी सुनो जरा’ का विमोचन रविवार 21 दिसंबर को भिलाई निवास में 3 बजे होगा। दिल्ली के अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाल साहित्य सरजक दिविक रमेश विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा करेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार रवि श्रीवास्तव सद्भावना, दर्पण पत्रिका के संपादक गिरीश पंकज विशेष अतिथि होंगे।  दुर्ग के वरिष्ठ साहित्यकार गुलबीर भाटिया तथा चर्चित व्यंग्यकार विनोद साव वक्ता होंगे। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुधीर शर्मा कृति समीक्षा करेंगे। स्वयं सिद्धा संगठन की अध्यक्षा साहित्यकार डॉ. सोनाली चक्रवर्ती कार्यक्रम संचालन करेंगी। छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों चुनिंदा विचारकों की उपस्थिति में यह विमोचन समारोह सम्पन्न होगा। उल्लेखनीय है कि कमलेश चंद्राकर की चार बाल गीतों की किताबें पूर्व में प्रकाशित चर्चित है। कमलेश चंद्राकर को अगासदिया नारायण लाल परमार सम्मान 2024 में मिला। अनेकों सम्मानों से विभूषित कमलेश चंद्राकर विगत चालीस वर्षों से निरंतर सृजनरत हैं। विमोचित होने वाली कृति मम्मा मेरी सुनो जरा प्रतिष्ठित वैभव प्रकाशन से प्रकाशित है।