सुशासन सप्ताह: प्रशासन शहर की ओर अभियान के तहत 22 दिसम्बर को आदित्य नगर में विशेष शिविर

सुशासन सप्ताह: प्रशासन शहर की ओर अभियान के तहत 22 दिसम्बर को आदित्य नगर में विशेष शिविर


दुर्ग/।भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीपीआरजी) द्वारा संचालित सुशासन सप्ताह – प्रशासन शहर की ओर 2025 अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस अभियान का उद्देश्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ शहर के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना तथा नागरिकों की शिकायतों का समयबद्ध निराकरण करना है। अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह के सफल क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त मोहेन्द्र साहू को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं कार्यपालन अभियंता सुश्री विनीता वर्मा एवं कार्यपालन अभियंता प्रकाशचंद थवानी को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अतिरिक्त शिविर संचालन हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर आवश्यक दायित्व सौंपे गए हैं।

22 दिसम्बर को लगेगा विशेष शिविर

नगर पालिक निगम द्वारा जन समस्याओं के समाधान एवं बेहतर सेवा वितरण के उद्देश्य से दिनांक 22 दिसम्बर 2025 (सोमवार) को

 जोन कार्यालय, आदित्य नगर, प्रातः 9.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक
विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।

महापौर व आयुक्त ने नागरिकों से अपील

महापौर अलका बाघमार व आयुक्त सुमित अग्रवाल ने शहर के समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी शिकायतों एवं मांगों से संबंधित आवेदन एकत्रित कर सुशासन सप्ताह शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ लें। इस विशेष शिविर के माध्यम से सार्वजनिक शिकायतों का त्वरित निराकरण एवं शासन की योजनाओं को सरलता से जनसामान्य तक पहुँचाया जाएगा।