निजी स्कूलों के संचालक पहुंचे शिक्षा विभाग, 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

निजी स्कूलों के संचालक पहुंचे शिक्षा विभाग, 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

दुर्ग- निजी स्कूलों के संचालकों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान स्कूलों की मान्यता बढ़ाने, प्रतिपूर्ति राशि में वृद्धि, आरटीई बच्चों के गणवेश राशि वृद्धि आदि की मांग की गई.  
शुक्रवार की सुबह 7 सूत्रीय मांगों को लेकर निजी स्कूलों के संचालक जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पहुंचे. संचालकों ने जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल को अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. इनका कहना है कि निजी स्कूलों के नवीनीकरण की अवधि मात्र 1वर्ष प्रदान की गई है उसे पूर्व की भांति नवीनीकरण की मान्यता 3 वर्ष कराई जाए. इसके अलावा RTE की प्रतिपूर्ति राशि में वृद्धि करवाया जाए. अध्यनरत छात्रों के गणवेश राशि भी बढ़ाई जाए एवं RTE के अध्ययनरत छात्रों को कक्षा नर्सरी एवं केजी वन केजी टू की पुस्तकें एवं लेखन सामग्री प्रदान करने 3 हजार रुपए की राशि प्रदान करवाएं ताकि छात्रों की पढ़ाई में सहयोग हो सके। निजी विद्यालय संचालक संघ के अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने बताया कि हम निजी स्कूलों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण के लिए शिक्षा विभाग पहुंचे हैं और जिला शिक्षा अधिकारी को समस्याओं से अवगत कराने अपनी 7 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे।