शादीशुदा मुस्लिम युवक ने झांसा देकर युवती से बनाए संबंध, आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर/ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में लव जिहाद का एक बड़ा मामला सामने आया है। आरोपी अमजद खान ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक लिव-इन रिलेशन में रखा। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने अपने वैवाहिक जीवन को गोपनीय रखा और युवती को लगातार धोखे में रखा।
महिला थाना में दर्ज हुई FIR
पीड़िता ने जब सच्चाई जानी तो उसने महिला थाना अंबिकापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमजद खान के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की है।
आरोपी गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेशी
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा, वहीं मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सख्त कार्रवाई
सरगुजा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ‘राजेश अग्रवाल’ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल FIR दर्ज करने के निर्देश दिए, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई तेजी से की जाएगी ताकि पीड़ित को जल्द न्याय मिल सके।