पटना में दिनदहाड़े मर्डर: पारस अस्पताल में घुसकर बदमाशों ने गैंगस्टर को गोलियों से भूना

पटना में दिनदहाड़े मर्डर: पारस अस्पताल में घुसकर बदमाशों ने गैंगस्टर को गोलियों से भूना

बिहार l बिहार की राजधानी पटना में सनसनीखेज घटना हो गई। बदमाशों ने गुरुवार (17 जुलाई) को पारस अस्पताल में घुसकर गैंगस्टर को गोलियों से भून दिया। हत्या के बार अपराधी मौके से फरार हो गए। सनसनीखेज मर्डर की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाना पुलिस पहुंची। हत्या क्यों की गई? अपराधी कौन हैं? पुलिस कारण का पता लगा रही है। मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है

CCTV फुटेज आया सामने
फिल्मी स्टाइल में हुई गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या का CCTV फुटेज सामने आया है। वीडियो में 5 अपराधी दिखाई दे रहे हैं। 4 लोगों ने कैप लगा रखी है। एक बिना कैप का है। किसी ने भी अपना चेहरा नहीं ढंका है। चंदन मिश्रा के वॉर्ड में घुसने से पहले पांचों ने कमर से पिस्टल निकाल ली। पिस्टल की नॉट चढ़ाई। इसके बाद आराम से दरवाजा खोलकर वॉर्ड में दाखिल हो गए। 30 सेकेंड बाद सभी अपराधी गैंगस्टर को गोली मारकर एक-एक कर बाहर निकले। सभी ने अपनी कमर में पिस्टल खोंसी और भाग निकले।

जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, बक्सर निवासी चंदन मिश्रा कुख्यात अपराधी था। 10 से ज्यादा मर्डर केस में आरोपी था। व्यवसायी राजेंद्र केसरी की हत्या मामले में कोर्ट ने चंदन को दोषी ठहराया था। चंदन को उम्रकैद की सजा हुई थी। 12 सालों से वह जेल में बंद था। 15 दिनों के लिए पैरोल दी गई थी। 18 जुलाई को उसकी पैरोल खत्म हो रही थी। 18 जुलाई को वापस उसे पटना के बेऊर जेल लौटना था।

लिवर का इलाज कराने आया था

तबीयत खराब होने के बाद चंदन पटना के पारस अस्पताल में इलाज कराने आया था। उसका लिवर डैमेज हो गया था। पारस अस्पताल के ICU में चंदन का इलाज चल रहा था। गुरुवार 5 अपराधी आए। हॉस्पिटल के बाहर गाड़ी खड़ी की। ICU में घुसकर चंदन को गोलियों से भून दिया। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए।

सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
हॉस्पिटल में हत्या के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पारस अस्पताल पहुंचे। सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। सांसद ने कहा कि ‘पारस अस्पताल मे मर्डर के बाद कुछ नहीं बचता। नीतीश जी सरकार चला नहीं रहे हैं। मैं बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग करता हूं। तेजस्वी यादव ने कहा-अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को ICU में घुसकर मारी गोली। बिहार में कोई कहीं सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?।