पारिवारिक विवाद पर आरोपी ने की अपनी ही पत्नि की हत्या
दुर्ग।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.04.2024 को ग्राम देवरी निवासी किशुन साहू पिता स्व० अर्जुन साहू उम्र 35 साल का थाना उपस्थित आकर बताया कि इसने अपनी पत्नि कविता साहू की गेरूवा रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दिया है और मृतिका की लाश को प्लास्टिक के फट्टा में लपेटकर कोठा के पटउहा में लकडी के म्यार में लटका दिया है कि उक्त घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर (ग्रामीण) व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा संजय पुंडीर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी धमथा प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल ग्राम देवरी जाकर तस्दीक किये जहां मृतिका कविता साहू की लाश आरोपी के घर के सामने गाय कोठा में पटउहा के ऊपर लकडी के म्यार में गेरूवा रस्सी से लटका प्लास्टिक के बोरा के फट्टा में लिपटा मिला, आरोपी से पूछताछ करने पर घटना दिनांक को पत्नि से वाद विवाद होने पर गुस्से में आकर मृतिका की गेरूवा रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर लाश को लकडी के म्यार में लटका देना स्वीकार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी किशुन साहू को ज्यूडिशयल रिमांड पर माननीय न्यायालय थमथा भेजा जा रहा है।
अपराध क्रमांक 73/2024 धारा 302 भादवि
आरोपी का नाम किशुन साहू पिता स्व० अर्जुन साहू उम्र 35 साल साकिन ग्राम देवरी थाना धमधा जिला दुर्ग छ.ग.