परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक की मौत, 9 लापता, कई घायल

परफ्यूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक की मौत, 9 लापता, कई घायल

बद्दी.हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक शहर बद्दी स्थित झाड़माजरी में हिलटॉप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। यहां कॉस्मेटिक और परफ्यूम बनता था। भीषण अग्निकांड को देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। फैक्ट्री से निकल रही आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से दिखाई दे रही थी.  अब तक 41 कामगारों को बाहर निकाला गया है। आग को देखते हुए आसपास की फैक्ट्रियां खाली करा दी गई हैं। इस अग्निकांड में 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हिमाचल के डीजीपी ने बताया कि परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग में एक 22 साल के युवक की मौत हो गई है। उसने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ा। अभी भी कंपनी के 9 कामगार लापता हैं।