महिला हेडमास्टर चर्चा में, शराबखोरी से स्टूडेंट्स और ग्रामीण त्रस्त

जांजगीर-चांपा/ जिले के बलौदा विकासखंड के लेवई गांव स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में 19 सितंबर को एक महिला हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंच गई। सूत्रों के अनुसार, हेडमास्टर हीरा पोर्ते (45 साल) नशे की हालत में स्कूल पहुंची। यहां उसने मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) खाने के लिए मंगाया, लेकिन वह इतनी नशे में थीं कि टेबल पर पैर रखकर सो गईं और खाना बिखर गया। इस दौरान स्कूल के बच्चे छुट्टी समझकर घर चले गए।
ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाया, जिसमें हेडमास्टर अजीब हरकतें करती दिखीं। वह बड़बड़ाते हुए कभी हिंदी तो कभी अंग्रेजी में बातें कर रही थीं। वीडियो में देखा गया कि महिला हेडमास्टर के जेब में कुछ रोटी भी रखी हुई थी। जब एक ग्रामीण ने चेतावनी दी कि इस पर कार्रवाई होगी, तो उन्होंने जवाब में “थैंक-यू” कहा। घटना के बाद जांच के बाद हेडमास्टर हीरा पोर्ते को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हीरा पोर्ते कई दिनों से शराब के नशे में स्कूल आती थीं और इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। कई बार उनकी शिकायत भी की गई थी। परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। हेडमास्टर के पति की पहले ही मौत हो चुकी है।