छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दुकान के सामने खड़े युवक पर बदमाश ने पिस्टल से फायरिंग कर दी

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दुकान के सामने खड़े युवक पर बदमाश ने पिस्टल से फायरिंग कर दी

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में दुकान के सामने खड़े युवक पर बदमाश ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। पीड़ित राम कुमार देवांगन पर आरोपी पिंटू थवाइत ने 2 बार फायरिंग की है। एक गोली कान को छूते हुए निकली वहीं एक गोली पेट पर लगी। घायल को जिला अस्पताल जांजगीर में इलाज के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है।वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक राम कुमार देवांगन रविवार शाम करीब 7:30 अपने साथी के साथ परशुराम चौक के पास अंडा खाने के लिए दुकान के पास खड़ा हुआ था। इस दौरान पिंटू थवाईत आया और राम कुमार देवांगन को चले जाने की धमकी देने लगा।नहीं जाने पर गोली चला देने की बात कही। राम कुमार नहीं गया तो आरोपी ने अपने पास रखी एयर पिस्टल निकाली और दो बार फायरिंग की। एक गोली का छर्रा कान से होकर निकला और दूसरा पेट के अंदर लगा है।