आबकारी की टीम ने संपर्क क्रांति ट्रेन से हरियाणा की शराब जब्त की
आबकारी टीम रायपुर की टीम ने संपर्क क्रांति ट्रेन से हरियाणा की शराब जब्त की है। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर स्टेशन में संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में रेलवे कोच के अटेंडर द्वारा अवैध शराब बेची जा रही है।सूचना पर ट्रेन में तलाशी ली गई। आरोपी के पास से हरियाणा की निर्मित व्हिस्की बरामद की गई। मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।इधर रायपुर में एक युवक अवैध तरीके से शराब बेचते गिरफ्तार हुआ है। आरोपी ने एक बोरी में शराब छिपाकर रखा हुआ था। जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। तभी पुलिस को भनक लग गई। युवक को घेर लिया गया। युवक पर आबकारी एक्ट में एक्शन लिया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में आछी तालाब भांठागाव के पास एक खंडहर मकान के पास एक युवक खड़ा है। उसने बोरी में शराब रखा हुआ है। जिसे बेचने के लिए वह ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को मौके में पहुंची।