दो बैंक और ज्वैलरी शॉप लूटने शातिर बदमाशों ने खोदी 200 फीट की सुरंग, ट्रक से ज़मीन धँसने पर हुआ खुलासा
जयपुर : जयपुर में SBI बैंक, सेंट्रल बैंक और ज्वेलरी शॉप में डकैती की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। अंबाबाड़ी स्थित बैंकों और ज्वेलरी शॉप में डकैती के लिए सब्जी मंडी की एक दुकान से सुरंग खोदी गई थी। विद्याधर नगर थाना पुलिस की सजगता के चलते डकैती होने से टल गई। पुलिस ने FSL टीम और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से सबूत जुटाए है।
अंबाबाड़ी स्थित एक सब्जी की दुकान के बैसमेंट से बदमाशों ने बैंक और ज्वेलरी शॉप पर डकैती डालने के रास्ते से 100 मीटर लंबी सुरंग खोद दी है। अंबाबाड़ी सब्जी मंडी पर ये दुकान सोहनलाल धोबी की है। दुकान को करीब 6 माह पहले यूपी निवासी अनवर, सलमान सहित 4 लोगों ने 11 हजार रुपए में मंडी संबंधी काम करने के लिए किराए पर लिया था। आरोपियों ने खुद का नाम मनोज बाताकर फर्जी आईडी दी थी।
बदमाश बड़े ही शातिर हैं। मंडी के व्यापारियों को पता नहीं चल सके, इसके लिए बदमाशों ने मिट्टी को कट्टों में भरकर दुकान और उसकी छत पर रख दिया था। मंगलवार सुबह करीब 4 बजे एक व्यापारी यहां आलू से भरा ट्रक लाया था। इसकी वजह से ट्रक सुरंग में धस गया। जब लोगों ने सुरंग देखी तो वह बैंक और ज्वेलरी शॉप की तरफ जाती हुई नजर आई। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस की टीम ने जिस दुकान में बदमाश रह रहे थे। वहां से डकैती के लिए प्लान किया गया नक्शा और खाद्य सामग्री की पर्चियां बरामद की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ भी लिया है। सुरंग के अंदर एलईडी बल्ब भी लगा हुआ है। फिलहाल मौके पर एडिशनल डीसीपी दिनेश कुमार शर्मा, एसीपी राजेश जांगिड़ मौजूद है।
मंडी के स्थानीय व्यापारियों ने बताया- यह लोग रात में सुरंग खोदने का काम किया करते थे। किसी को शक न हो इसलिए लाइट जला दिया करते थे। जब इनसे पूछा जाता तो कहते थे कि यहां पर खाद का काम होता है। इसीलिए यह दुकान किराए पर ली गई है।दुकान के मालिक सोहनलाल धोबी के बेटे राजेश ने बताया कि 6 माह पहले ही दुकान किराए पर दी थी। एक आरोपी ने मनोज के नाम से आईडी भी दी थी। जो फर्जी निकली है। कुल 11 हजार रुपए में दुकान किराए पर दी थी।