VVIP कल्चर पर लगा विराम, अब मुख्यमंत्री और मंत्रियों को भी रुकना पड़ेगा रेड सिग्नल पर
जयपुर . राजस्थान की राजधानी जयपुर के ट्रैफिक में VVIP मूवमेंट की वजह से अब किसी प्रकार की आमजन को कोई दिक्कत नहीं होगी. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने आमजन को ध्यान में रखते हुए किसी भी वीआईपी के आने से पहले रास्ता बंद करने वाले कल्चर पर विराम लगा दिया है.जानकारी के अनुसार CM भाजनलाल शर्मा ने कल सुबह इसका खुद फैसला लिया और इस संबंध में DGP को निर्देश दिए थे. सीएम ने कहा इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि वीआईपी मूवमेंट के चलते कई बार रास्ते पहले से बंद कर दिए जाते थे, जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता था. मंत्री से लेकर सीएम भजनलाल शर्मा तक अब ट्रैफिक में आम आदमी की तरह चलेंगे और लाल बत्ती पर भी रूकेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह फैसला आमजन की सुविधा को देखते हुए ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने और जाम में गंभीर मरीजों को परेशानी से बचाने के लिये लिया है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस प्रशासन CM की सुरक्षा को देखते हुए मुस्तैद रहेगी.