युवक ने पंजाब में फाड़े गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने, तलवारें मार-मारकर की गई हत्या

युवक ने पंजाब में फाड़े गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने, तलवारें मार-मारकर की गई हत्या

पंजाब। फिरोज़पुर (पंजाब) के एक गुरुद्वारे में घुसकर एक 19-वर्षीय युवक ने कथित तौर पर गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़ दिए जिसके बाद लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी है। उसे तलवारें मारे जाने का वीडियो सामने आया है। मृतक के पिता ने कहा कि उनके बेटे की मानसिक हालत ठीक नही थी और उसका इलाज चल रहा था।आरोप है कि उसने पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़ डाले थे। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया था। पुलिस के मुताबिक फिरोजपुर के बंडाला गांव में बेअदबी की घटना के बाद लोगों ने गुस्से में युवक को मौत के घाट उतार दिया।जानकारी के मुताबिक मरने वाले का नाम बख्शीश सिंह है और वह तल्ली गुलाम गांव का रहने वाला है। वह गुरुद्वारे में घुसा और फिर पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के पन्ने फाड़ डाले। इसके बाद गुरुद्वारे में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग भी गुरुद्वारे में आ गए। पुलिस ने बख्शीस सिंह के खिलाफ भी एक एफआईआर दर्ज की थी।