शराब परिवहन में पकड़ा गया 102 महतारी एक्सप्रेस का चालक : सेवा से बर्खास्त

राजनांदगांव / जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं के लिए समर्पित 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा को कलंकित करने वाली गंभीर घटना सामने आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया से संचालित वाहन क्रमांक सीजी 07-सीपी 3015 के चालक राहुल साहू पिता मानिक साहू, निवासी ग्राम कल्लूटोला, तहसील छुरिया को पुलिस ने शराब परिवहन के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जांच में पाया गया कि राज्य कार्यालय के कॉल सेंटर से किसी भी प्रकार का कॉल या आदेश संबंधित चालक को जारी नहीं किया गया था। इसके बावजूद चालक ने महतारी एक्सप्रेस जैसे जनसेवा के वाहन का दुरुपयोग करते हुए शराब परिवहन जैसी घृणित गतिविधि को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल दाखिल कर दिया। इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग और आम जनता में कड़ी नाराजगी देखने को मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्विस प्रोवाइडर साईराम टेक्नॉ मैनेजमेंट द्वारा आरोपी चालक को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। साथ ही, जिला समन्वयक श्री रजनीश श्रीवास्तव को भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला राजनांदगांव द्वारा स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है।
आम जनता से अपील
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि इस प्रकार की घटनाएं सेवा की छवि धूमिल करती हैं। भविष्य में ऐसी कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ताकि आम जनता को 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा का लाभ बिना किसी व्यवधान के मिलता रहे।