पल्स पोलियो अभियान 21 को , तैयारी पूरी 

पल्स पोलियो अभियान 21 को , तैयारी पूरी 

भिलाई। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 21 दिसंबर रविवार को सभी पोलियो बूथ सेंटर पर दो बूंद पोलियो दवा 5 साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी व जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ दिव्या श्रीवास्तव और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुवनेश्वर कठौतिया ने सभी दलों को शत प्रतिशत पहले दिन ही बूथ पर पोलियो की दवा पिलाने प्रयास करने निर्देश दिए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के बीईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि इस संबंध में सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 और चरोदा अंतर्गत कुल 55 दल बनाए गए हैं कुल 220 सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई है वहीं 8 सुपरविजन के लिए पर्यवेक्षक एक जोन आफिसर एक कोल्ड चैन मैनेजर एक रिपोर्ट मैनेजर और दो मोबाइल टीम दो  ट्रांजिट टीम सहित रेल्वे स्टेशन भिलाई 3 और बस स्टैंड पर पोलियों दल उपस्थित रहेंगे वहीं 11545 बच्चों को दवा पिलाने लक्ष्य दिया गया है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के लिए दलों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया है। वहीं अधिकारियों ने सभी अभिभावकों व शिशुओं के माता-पिता व देखभाल करने वाले पालको से भागीदारी की अपील की है।