विश्व ध्यान दिवस पर वैश्विक ऑनलाइन मेडिटेशन सत्र आज

विश्व ध्यान दिवस पर वैश्विक ऑनलाइन मेडिटेशन सत्र आज

विश्व ध्यान दिवस पर वैश्विक ऑनलाइन मेडिटेशन सत्र आज

भिलाई। हार्टफुलनेस संस्थान की ओर से विश्व ध्यान दिवस के अवसर वैश्विक शांति, सद्भाव और आंतरिक संतुलन के लिए पर एक ऑनलाइन ध्यान सत्र का आयोजन 21 दिसंबर रविवार को रात्रि 8 बजे से  किया जा रहा है। यह ध्यान सत्र पूरी तरह से निशुल्क होगा इसके लिए अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए संस्थान द्वारा ऑनलाइन लिंक -https://meditationday.global/hi/ भी जारी की गयी है।  इस लिंक के माध्यम से सत्र में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण किया जा सकता है। आयोजन के संबंध में हार्टफुलनेस संस्थान के प्रशिक्षक अनन्य शर्मा तथा दुर्ग जोन के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ. श्रीनिवास डी. देशमुख ने बताया कि हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट ध्यान, योग एवं मूल्य आधारित जीवन शैली के माध्यम से मानव रूपांतरण के लिए समर्पित वैश्विक संगठन हैं। वैश्विक मार्गदर्शक दाजी के निर्देशन में 160 से अधिक देशों में हृदय पर आधारित निःशुल्क ध्यान पद्धति उपलब्ध कराई जा रही है। इसका मुख्यालय कान्हा शांतिवनम विश्व के सबसे बड़े ध्यान केंद्रों में से एक है, जो प्रशिक्षण, ध्यान तथा सामुदायिक कार्यक्रमों का प्रमुख केंद्र है। यह आयोजन यू ट्यूब पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। ध्यान सत्र का संचालन हार्टफुलनेस के वैश्विक मार्गदर्शक दाजी (कमलेश डी. पटेल) करेंगे। सभी ध्यान सेवाएँ सदैव की भाँति निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी। सभी प्रतिभागियों को दाजी द्वारा जारी एक डिजिटल प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रमुख पार्टनर संगठनों को उनके महत्वपूर्ण योगदान हेतु प्रशस्ति पट्टिका भी दी जाएगी।

डॉ. श्रीनिवास देशमुख
जोन प्रभारी (CH-19 G बालोद दुर्ग बेमेतरा जोन)
हार्टफुलनेस संस्थान
-
मोबाइल 9329112268
Email: deshmukhgeol@gmail.com