कुलसचिव ने कहा-सभी स्तरों पर शिक्षकों को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी,डाइट में ब्लू प्रिंट पर आधारित प्रश्न निर्माण प्रशिक्षण का समापन

कुलसचिव ने कहा-सभी स्तरों पर शिक्षकों को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी,डाइट में ब्लू प्रिंट पर आधारित प्रश्न निर्माण प्रशिक्षण का समापन

 भिलाई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) अछोटी में ब्लू प्रिंट पर आधारित प्रश्न निर्माण प्रशिक्षण के समापन अवसर पर हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ भूपेंद्र कुलदीप मुख्य अतिथि थे। उन्होंने अपने उद्धबोधन में कहा कि सभी शिक्षकों , विषय व्याख्याताओं को सभी स्तर स्लो लर्नर, मिड लर्नर और फॉस्ट लर्नर  के बच्चों को ध्यान में रखते हुए अध्यापन कराना चाहिए और सीखने के प्रतिफल को दृष्टिगत रखते हुए प्रश्न निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा वर्तमान समय में  नैतिक मूल्यों का ह्रास और नैतिक शिक्षा की कमी की भरपाई के लिए सभी शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने अध्ययन अध्यापन और पाठ्यक्रम में इन्हें शामिल करें।प्राचार्य पी .सी.मरकले ने सभी प्रतिभागियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रश्न निर्माण करते समय समान अनुपात में अंकों का निर्धारण व महत्वपूर्ण  टॉपिकों पर अधिक नम्बर का प्रश्न निर्माण किया जाना चाहिए। डॉ भट्टाचार्य, डॉ नीलम दुबे, डॉ हेमंत साहू  सहायक प्राध्यापकों ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी के सामान्य  मुद्दे,शाला संस्कृति, शाला का शैक्षिक वातावरण, भारतीय संस्कृति एवं ब्लूम टेक्सोनामी पर विस्तृत चर्चा की। प्रशिक्षण के नोडल सत्येन्द्र शर्मा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया  कि कंटीन्यूअस प्रोफेशनल डेवलपमेंट (सीपीडी)के तहत पूरे 50 घंटे के प्रशिक्षण सभी मास्टर ट्रेनर्स ने संकाय वार (कला समूह,विज्ञान समूह, वाणिज्य संकाय, कृषि समूह) और विकासखंड वार (दुर्ग,पाटन,धमधा, बालोद,गुण्डरदेही गुरूर, डौंडीलोहारा,डौंडी) प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, इसके उपरान्त  संचालक एससीईआरटीरायपुर के निर्देशानुसार आगामी ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण चरणवार आयोजित की जाएगी। इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना सिंह सहायक प्राध्यापक ने किया और प्रशिक्षक के तौर पर स्टॉफ सदस्य  सुषमा हिरवानी, अनुजा मुरेकर, आभा वर्मा,तृप्ति चंद्रवंशी एवं मास्टर ट्रेनर्स डॉ अनुपम मौर्य,विवेक ध्रुव,निभा रानी,सपना सोनी,रत्ना साहू और संजय भुवाल ने दिया। प्रशिक्षण के अंत में मुख्य अतिथि ने सभी लोगों को प्रमाण पत्र दिया।