जांजगीर-चांपा : अश्लील वीडियो बनाकर महिला से कई बार दुष्कर्म, CAF जवान सलाखों के पीछे

जांजगीर-चांपा : अश्लील वीडियो बनाकर महिला से कई बार दुष्कर्म, CAF जवान सलाखों के पीछे

जांजगीर-चांपा/छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें CAF जवान इसहाक खलखो (37) पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है, जहाँ पीड़िता ने 31 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी छत्तीसगढ़ शस्त्र बल की दूसरी वाहिनी में सकरी, बिलासपुर में तैनात है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि फरवरी माह में मेला ड्यूटी के दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। घटना से पीड़िता मानसिक रूप से परेशान थी, लेकिन डर के चलते पहले शिकायत दर्ज नहीं कराई। आखिरकार 31 अगस्त को पीड़िता ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।शिवरीनारायण पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर BNS की धारा 64(2) के तहत मामला दर्ज किया। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सूचना मिली कि आरोपी अपने थाने में आने वाला है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शिवरीनारायण थाना प्रभारी ने कहा कि यह मामला समाज में महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े संवेदनशील मुद्दे को उजागर करता है। पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की धमकी या मानसिक उत्पीड़न का सामना करें तो तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराएँ।