"छत्तीसगढ़ में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप: गांव में पति-पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

"छत्तीसगढ़ में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप: गांव में पति-पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर चांपा।  जांजगीर-चांपा जिले में एक बार फिर डबल मर्डर का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। यह घटना मालखरौदा के मुक्ता गांव की है, जहां पति-पत्नी को गला रेतकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। मंगलवार देर रात हुई इस वारदात ने गांव वालों को स्तब्ध कर दिया है।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान मगन गबेल और उनकी पत्नी बुधवार बाई के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में गले और सिर पर गंभीर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गई है। थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि घटना की सूचना ग्रामीणों ने दी थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने में लगी है। इस घटना ने पूरे गांव को भयभीत कर दिया है, और पुलिस हर एंगल से इस मामले की गहन जांच कर रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस हत्याकांड के पीछे क्या कारण था और किसने इसे अंजाम दिया। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। इस दोहरे हत्याकांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस इस रहस्य को सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।