स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क जांच के साथ दी दवाएं भी

भिलाई। सिटी हेल्थ केयर मेडिकल जुनवानी रोड फलकनुमा मस्जिद अयप्पा नगर कोहका में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मोहम्मद सादिक ताजी की पहल पर आयोजित इस शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा सिंह ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान अंचल की महिलाओं ने बड़ी संख्या में नि:शुल्क परामर्श एवं जांच का लाभ लिया। मरीजों को जरूरत के अनुरूप नि:शुल्क दवाएं भी दी गईं। डॉ. पूजा ने इस दौरान महिलाओं को माहवारी एवं गर्भावस्था से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया तथा स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। सादिक ताजी ने बताया कि भविष्य में आगे भी निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा।