भिलाई में एक कॉलेज छात्रा के साथ टेम्पो में छेड़छाड़ और अनुचित स्पर्श का मामला सामने आया,स्पोर्ट्स कोच ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

भिलाई में एक कॉलेज छात्रा के साथ टेम्पो में छेड़छाड़ और अनुचित स्पर्श का मामला सामने आया,स्पोर्ट्स कोच ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

भिलाई। बीती दोपहर भिलाई में एक कॉलेज छात्रा के साथ टेम्पो में छेड़छाड़ और अनुचित स्पर्श का मामला सामने आया। बीसीए की यह छात्रा बीएसपी टाउनशिप से अपने घर लौट रही थी जब एक व्यक्ति ने टेम्पो में उसके साथ अनुचित व्यवहार किया। छात्रा ने अपनी सूझबूझ से तुरंत अपने कॉलेज के स्पोर्ट्स कोच को मैसेज किया। सेक्टर-10 ग्लोब चौक पर जैसे ही टेम्पो रुका, स्पोर्ट्स कोच ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। भिलाई नगर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अशोक सोनी, निवासी अहमद नगर केम्प 2, भिलाई के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के वक्त आरोपी के साथ एक और व्यक्ति भी टेम्पो में बैठा था जो कि आरोपी की हरकतों पर हंस रहा था।छात्रा जब घर जाने के लिए टेम्पो में बैठी तो उसमें पहले से बैठे अशोक सोनी ने उससे चिपक कर बैठने की कोशिश की और उसके पीठ से कमर तक अनुचित स्पर्श किया। जब छात्रा ने उसे हटाने की कोशिश की, तो उसने और भी ज्यादा अनुचित हरकतें की|इसके बाद, छात्रा ने अपने स्पोर्ट्स कोच को फोन कर मदद मांगी। ग्लोब चौक पर टेम्पो रुकते ही, छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति भी उतरा और फिर से अनुचित स्पर्श किया। इस दौरान टेम्पो चालक और आरोपियों के बीच विवाद हो गया, समय पर स्पोर्ट्स कोच भी ग्लोब चौक पर पहुँच गए जिससे स्पोर्ट्स कोच को स्थिति संभालने का मौका मिल गया और उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाकर आरोपी को गिरफ्तार करवा दिया।यदि छात्रा ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो आरोपी पकड़ा नहीं जाता |