छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश नहीं होने के कारण लोग उमस और गर्मी से परेशान थे

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश नहीं होने के कारण लोग उमस और गर्मी से परेशान थे

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश नहीं होने के कारण लोग उमस और गर्मी से परेशान थे, लेकिन शुक्रवार शाम मौसम का मिजाज बदला और रातभर हल्की बारिश होती रही।लोगों ने राहत की सांस ली है। शाम 6 बजे से ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई।

मौमस विभाग की माने तो शनिवार को भी दुर्ग जिले में बारिश और ठंडी हवा चलने की संभावना है। शाम से बारिश होने के चलते रात का तापमान कम रहा और लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।

तापमान 25.7 डिग्री पहुंचा

दुर्ग जिले में मौसम के मिजाज की बात करें तो यहां 5 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई। यहां शाम तक तापमान जहां 30 डिग्री सेंटीग्रेट था। वहीं बारिश के बाद रात में तापमान कुछ ही घंटे में गिरकर 25.7 डिग्री पहुंच गया।

मौसम विभाग के मुताबिक जिला के न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया है। आने वाले तीन चार दिन इसी तरह हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।