शराब कोच्चिया की दबंगई, सेल्समैन का फोड़ा आंख

शराब कोच्चिया की दबंगई, सेल्समैन का फोड़ा आंख

भाटापारा। भाटापारा की एक शराब दुकान में एक कोच्चिया द्वारा सेल्समैन की पिटाई का मामला आया है। दरअसल, कोचिया हमेशा शराब दुकान पहुंचकर बड़ी मात्रा में शराब की मांग करता है, कोचिया शनिवार को भी बड़ी मात्रा में शराब की मांग कर रहा था, जिसके बाद सेल्समैन देने से मना किया इसके बाद नाराज अवैध शराब विक्रेता कोचियां ने सेल्समैन के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे आंख के ऊपर उसे खून निकलने लगा. मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।आरोपी सोनू निषाद और उसके साथियों ने मिलकर सेल्समैन राकेश सिंह ठाकुर (24) की रिपोर्ट के आधार पर धारा 294 323 506 34 के तहत मामला कायम कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुट गई है.