करंट की चपेट में आने से गई थी युवक की जान, तीन शिकारियों को जेल

करंट की चपेट में आने से गई थी युवक की जान, तीन शिकारियों को जेल

बलौदाबाजार। जिले के नारायणपुर में बीते दिनों गाय ढूंढने निकले युवक की जंगली पशुओं के शिकार के लिये बिछाये गये तार की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इस मामले में कसडोल पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से शिकार के लिए बिछाए गए तार और हुक को भी बरामद किया है। घटना कसडोल थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है।
 कसडोल थाना प्रभारी लखेश केंवट से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 22 नवंबर की शाम 7 बजे के आसपास उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम नारायणपुर में गाय ढुंढने निकले युवक खगेश चौहान की शिकार के लिए बिछाये गये तार की चपेट में आने से मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस लगातार पतासाजी कर रही थी। मामले की तफ्तीश के बाद पुलिस ने घटना में संलिप्त रामसिंह गोंडा, सीताराम झगर और रामेश्वर मांझी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने शिकार के लिये तार बिछाये जाने की पुष्टि की और घटना में प्रयुक्त तार भी उनसे जप्त किया गया। जांच उपरांत तीनों आरोपियों को जेल दाखिल किया गया है।
ज्ञात हो कि बुधवार को दो युवक अपनी गाय खोजने निकले थे। इसी दौरान एक युवक खगेश चौहान जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाये गए तार की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया है। दोस्त की सूचना पर घर वाले पहुंचे और युवक को हास्पिटल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।