बीएसपी कर्मचारियों के मांगों को शीघ्र पूर्ण करवाने चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान

बीएसपी कर्मचारियों के मांगों को शीघ्र पूर्ण करवाने चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान

भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारी की बैठक यूनियन कार्यालय सेक्टर 6 में हुई। बैठक में संयंत्र कर्मचारियों के लंबित मुद्दों पर संघ के फेडरेशन में लिए गए निर्णय के संबंध में जानकारी दी गई। भारतीय मजदूर संघ के स्टील फेडरेशन द्वारा सेल कर्मचारियों के लंबित मुद्दों के निराकरण के लिए  सेल के सभी इकाइयों में चरणबद्ध तरीके से प्रभावी आंदोलन की रणनीति बनाई गई है जिसके प्रथम चरण में सेल के सभी इकाइयों में 15 दिवसीय संघ के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारी द्वारा कर्मचारियों के बीच जाकर इस्पात मंत्री के नाम हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। इसमें प्रमुख मुद्दे सेल कर्मचारियों का बोनस, 39 महीने का बकाया एरियर्स, पक्र्स  में 1.5 प्रतिशत की वृद्धि करवाना, 2017 से बकाया पक्र्स के एरियर्स का भुगतान,  अधूरे वेतन समझौता को पूर्ण करना जिसमें रात्रि पाली भत्ते में बढोत्तरी, एच आर ए में वृद्धि, सम्मानजनक पदनाम, उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि के आधार पर इंसेन्टिव स्कीम में परिवर्तन के मुद्दों पर कर्मचारियों से हस्ताक्षर करवा कर स्टील फेडरेशन द्वारा इस्पात मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा जिससे सेल कर्मचारियों की लंबित मांगे जल्द से जल्द पूरी हो सके। साथ ही दिनांक 26 /11 को  भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई जिसमें लिए गए निर्णय की जानकारी आज के बैठक में दी गई। बताया गया कि 20 एवं 21 जनवरी 2024 को राजहरा में भारतीय मजदूर संघ का त्रिवार्षिक सम्मेलन होगा जिसमें भिलाई इस्पात कर्मचारियों के मांगों को भी रखने की जानकारी दी गई। मांगे भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पूर्ण करवाने हेतु प्रयास किया जाएगा। आज की बैठक में सर्वसम्मति से कार्यालय मंत्री प्रदीप पाल एवं सह कार्यालय मंत्री घनश्याम साहू को नियुक्त किया गया। बैठक में दिनेश पाण्डेय प्रदेश उपाध्यक्ष, रविशंकर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, चन्ना केशवलू महामंत्री, उपाध्यक्ष आईपी मिश्रा,  सुरेंद्र चौहान, डिल्ली राव, जगजीत सिंह, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, हरिशंकर चतुर्वेदी, प्रदीप पाल, अनिल गजभिए, गौरव कुमार, भूपेंद्र बंजारे सचिव गंगाराम चौबे, जान आर्थर, अरविंद सिंह, आर के सोनी, संजय साकुरे, अशोक कुमार, नागराजू, सुधीर गढेवाल, वेंकट रमैय्य, प्रकाश सोनी, प्रशांत मिश्रा, भागीरथी चंद्राकर, घनश्याम साहू शामिल थे।