भिलाई नगर निगम के अधिकारियों के दावे की पोल खोलते हुए निगम के मुख्य काउंटर जहां  रोज लोगो का आना जाना रहता है वहा कुत्ते कब्जा जमाए हुए है

भिलाई  नगर निगम के अधिकारियों के दावे की पोल खोलते हुए निगम के मुख्य काउंटर जहां  रोज लोगो का आना जाना रहता है वहा कुत्ते कब्जा जमाए हुए है

 निगम का ऑनलाइन शिकायत नंबर 1100 पर शिकायत करने के बाद भी डॉग स्कैचर टीम एक सप्ताह बाद भी नहीं पहुंची


भिलाई नगर ।   भिलाई नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के निष्क्रिय से इस समय निगम क्षेत्र में लोग गंदगी के साथ कुत्ते से परेशान होते जा रहे है क्षेत्र में हे गली में आप कुत्ते का आतंक दिखाई दे रहा है वहीं निगम के अधिकारियों के दावे की पोल खोलते हुए निगम के मुख्य काउंटर जहां  रोज लोगो का आना जाना रहता है पर कुत्ते कब्जा जमाए हुए है, जिससे लोगो में भय  देखा जा रहा है । शहर के कुत्तों  ने निगम के  मुख्य कार्यालय भिलाई में  अपना आशियाना बना के सोते दिख रहे है और निगम अधिकारी बेफिक्र है निगम के  स्वास्थ्य विभाग समय समय पर दावा करता है कि निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होते जा रहा है क्षेत्र में आवारा कुत्तों पर कार्यवाही डॉग स्कैचर टीम के द्वारा किया जा रहा है परंतु कुत्ते को पकड़ने की सैकड़ो शिकायत मिलने पर निगम इस पर कार्यवाही नहीं कर पा रहा है वहीं निगम के स्वास्थ्य विभाग का हेल्पलाइन नंबर 1100 ऑनलाइन शिकायत करने पर भी कार्यवाही नहीं हो रहा है । पूर्व  की सरकार में  अपने आनलाइन नम्बर पर शिकायत मिलने पर तुरंत कार्यवाही किए जाता था वहीं अब इस नंबर पर शिकायत करने पर सप्ताह बाद भी डॉग स्कैचर की टीम नहीं पहुंच पा रहा है । आकाश गंगा सुपेला प्रेस परिसर में एक कुत्ते ने पूरे परिसर में गंदगी फैलाई का रही है शिकायत  पर कार्यवाही नहीं हुआ है। मुख्य व्यावसायिक परिसर में शौचालय में पानी नहीं आ रहा है नालियों की सफाई नहीं हो पा  रहा है जिससे गंदा पानी सड़को पर फैलती जा  रही है । निगम   में  जिसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के आनलाइन नम्बर पर एक सप्ताह  पहले शिकायत की गई जिस पर 24 घंटे में शिकायत का समाधान करने की गारंटी दिया गया था परंतु आज तक परिसर से एक कुत्ते को हटाने टीम नहीं पहुंची है जिससे प्रेस परिसर में कुत्ते के गंदगी से लोगो का आना जा मुश्किल होता जा रहा है । प्रेस परिसर में सफाई व्यवस्था नियमित करने की मांग व्यापारियों द्वारा किया गया है ।