वॉल्व खराबी के कारण भिलाई और रिसाली में दो दिन बाधित रहेगी पानी की आपूर्ति
भिलाई । भिलाई नगर निगम के 66 एमएलडी जलशोधन संयंत्र में आई तकनीकी खराबी के चलते आने वाले 25 और 26 नवंबर को भिलाई और रिसाली क्षेत्र के कई वार्डों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। यह समस्या फिल्टर प्लांट में 800 एमएम व्यास के स्लूस वॉल्व खराब होने के कारण उत्पन्न हुई है। फिल्टर प्लांट में स्लूस वॉल्व खराब होने के कारण पानी की आपूर्ति फिलहाल डायरेक्ट सप्लाई के माध्यम से की जा रही है। हालांकि, वॉल्व को सुधारने के लिए सिस्टम को अस्थायी रूप से बंद करना अनिवार्य है। निगम के मुताबिक, इस वॉल्व को ठीक करने में लगभग 8-10 घंटे का समय लगेगा।
किन क्षेत्रों में रहेगी आपूर्ति प्रभावित?
भिलाई क्षेत्र
- नेहरू नगर
- स्मृति नगर
- खम्हरिया
- स्लाटर हाउस
- फरीद नगर
रिसाली क्षेत्र
- रूआबांधा
- मरोदा
- नेवई
- रिसाली
नगर निगम ने यह सुनिश्चित किया है कि प्रभावित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिए टैंकर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, नागरिकों से अपील की गई है कि वे पानी का संयमपूर्वक उपयोग करें और इसे व्यर्थ न बहाएं।