भिलाई-3 के मुक्ता टॉकीज में आज भोर में हुई लूट,गार्ड को बंधक बनाकर ₹1.32 लाख और CCTV सबूत उड़ा ले गए, पुलिस जांच में जुटी
भिलाई। भिलाई-3 के प्रसिद्ध मुक्ता टॉकीज में सोमवार की भोर में लूट की बड़ी वारदात सामने आई। फिल्म पुष्पा-2 के हाउसफुल शोज़ से हुई भारी कमाई पर लुटेरों ने नजर गड़ा रखी थी। दो बदमाशों ने टॉकीज के गार्ड को बंधक बनाकर न केवल लाकर में रखे रु.1.32 लाख नकद लूट लिए, बल्कि सीसीटीवी कैमरों का DVR भी अपने साथ ले गए।रविवार को पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान सभी शो हाउसफुल थे। टिकटों की बिक्री से रु.1.32 लाख की रकम इकट्ठा हुई थी, जिसे सोमवार को बैंक में जमा किया जाना था। लेकिन सोमवार तड़के दो लुटेरे टॉकीज में घुसे और गार्ड नोहर देवांगन पर हमला कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने लाकर की चाबी हथिया ली और रु.1.32 लाख नकद के साथ सीसीटीवी कैमरों का DVR भी ले उड़े। DVR चोरी होने से आरोपियों की पहचान में दिक्कत आ रही है। सोमवार सुबह जब टॉकीज के अन्य कर्मचारी पहुंचे, तो उन्होंने गार्ड को कमरे से बाहर निकाला। इसके बाद मामले की जानकारी टॉकीज मैनेजर दीपक कुमार को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस और एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंची। चूंकि टॉकीज का DVR गायब है, इसलिए क्षेत्र के अन्य CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों का सुराग जल्द ही हाथ लग जाएगा।