छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज सिविल ब्रांच के टॉपर की गाज गिरने से मौत
अंबिकापुर | नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज सिविल ब्रांच के टॉपर की गाज गिरने से मौत हो गई। उसने हाल ही में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश िलया था। । नमनाकला निवासी अनमोल गुप्ता 25 वर्ष पॉलीटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर सिविल ब्रांच का टॉपर था और वर्तमान में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लिया था। बुधवार शाम वह केशवपुर में अपनी जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को देखने जा रहा था। इस दौरान उस पर गाज गिरी थी।