तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो सड़क किनारे बने डिवाइडर पर साइकिल को कुचलते हुए चढ़ गई
पटना | पटना से बैकुंठपुर की ओर जा रही है स्कॉर्पियो महोरा के पास बैकुंठपुर से आ रहे अरविंद कुमार वकील की अल्टो कार से टकराई और फिर मुड़कर सड़क किनारे जा रहे फेरी वाले साइकिल सवार की ओर मुड़ी। अचानक कार आती देख साइकिल सवार ने साइकिल छोड़कर भागकर अपनी जान बचाई। तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो सड़क किनारे बने डिवाइडर पर साइकिल को कुचलते हुए चढ़ गई। स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 65 टी 0558 का चालक विनोद भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। चालक ने बताया कि वह शाम 7 बजे टेंगनी से चिरमिरी जा रहा था। गाड़ी चिरमिरी की बताई गई है।