रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया इंस्पेक्टर, FIR दर्ज कराने मांगे थे रूपए

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया इंस्पेक्टर, FIR दर्ज कराने मांगे थे रूपए

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एंटी करप्शन टीम ने 30 हजार रुपए घूस लेते एक इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ा है। टीम ने इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि मुकदमा लिखने के एवज में थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह पीड़ित से पैसा मांग रहा था। टीम ने उसे पकड़कर जेल भेजा है।मामला चील्ह थाने का है। पहले भी मिर्जापुर से रिश्वत लेने के 2 मामले सामने आ चुके हैं। 2 दिन पहले जिगना थाने के दारोगा शकील अहमद को 5 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा था। इससे पहले जिगना थाने के ही दारोगा सुरेंद्र कुमार को घूस मांगने के आरोप में सस्पेंड किया जा चुका है। जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर ने पीड़ित से रेप की शिकायत दर्ज करने के लिए घूस मांगी थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की। इसके बाद इंस्पेक्टर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। पीड़ित ने जैसे ही पैसे थमाए, टीम ने पकड़ लिया। चील्ह थाना क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति अपनी भांजी की रेप की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा था। उसने थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाई, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शिव शंकर सिंह ने केस दर्ज करने के लिए 50 हजार रुपए मांगे। पीड़ित ने इतने पैसे देने से इनकार किया। 30 हजार रुपए में बात तय हुई। पीड़ित ने एंटी करप्शन मिर्जापुर मंडल टीम से इसकी शिकायत की। टीम ने पीड़ित के साथ मिलकर प्रभारी निरीक्षक को पकड़ने के लिए प्लान बनाया। गुरुवार को शिकायतकर्ता थाना प्रभारी को घूस देने गया। उसने एसएचओ को 30,000 रुपए घूस दिए, तभी ऑफिस में घुसकर एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया।  SHO चील्ह को घसीटकर ले गई एंटी करप्शन टीम।