रिटायर्ड टीआई के बेटे से थाना प्रभारी ने मांगे रिश्वत, FIR दर्ज करने के लिए दो लाख रुपये की मांग, एसपी ने कही ये बात

रिटायर्ड टीआई के बेटे से थाना प्रभारी ने मांगे रिश्वत, FIR दर्ज करने के लिए दो लाख रुपये की मांग, एसपी ने कही ये बात

कांकेर।कांकेर जिले की पुलिस पर रिश्वत का आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं रिटायर्ड टीआई ने लगाया है, रिटायर्ड टीआई ने बताया कि पूरा मामला पैसों को लेकर है रिटायर्ड टीआई ने शराब के ठेके के लिए रायपुर के किसी व्यक्ति को 56 लाख रुपये की राशि दी थी। ठेका तो नहीं मिला लेकिन उक्त व्यक्ति पैसा वापस नहीं कर रहा है। इस मामले को लेकर रिटायर्ड टीआई और बेटे ने थाना में शिकायत की। मामले में बयान लेने के बाद रिटायर्ड टीआई के बेटे से दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई।रिश्वत मांगे जाने से नाराज टीआई ने मीडिया के सामने पुलिस पर आरोप लगाते हुए रिश्वत मांगे जाने की बात कही है, जबकि उक्त टीआई रिटायरमेंट के पूर्व उसी थाना कोतवाली थाना में कोतवाली प्रभारी के पद पर पदस्थ रह चुका है।वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है पूर्व रिटायर्ड टीआई ने मीडिया के सामने थाने में रिश्वत की मांग की गई है। मामला लेनदेन का है इसलिए एफआईआर नहीं की गई है इस संबंध में फाइल मंगवाई गई है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।