भिलाई में शराब के नशे में हुए झगड़े में एक दोस्त ने अपने ही साथी पर कटर से हमला कर घायल किया, युवक के प्राइवेट पार्ट और उंगली पर आई गंभीर चोटें

भिलाई में शराब के नशे में हुए झगड़े में एक दोस्त ने अपने ही साथी पर कटर से हमला कर घायल किया, युवक के प्राइवेट पार्ट और उंगली पर आई गंभीर चोटें

भिलाई। भिलाई में शराब के नशे में हुए झगड़े ने खौफनाक रूप ले लिया जब एक दोस्त ने अपने ही साथी पर कटर से हमला कर दिया। जामुल थाना क्षेत्र में घटित इस घटना में डिलीवरी ब्वॉय छोटेलाल यादव पर उनके करीबी दोस्त गुलशन देवांगन ने हमला किया। इस वारदात में छोटेलाल के प्राइवेट पार्ट और उंगली पर गंभीर चोटें आईं। वहीं, बीच-बचाव करने की कोशिश में भगवान यादव को भी चोट पहुंची।घटना की शुरुआत रविवार शाम हुई जब गुलशन, छोटेलाल और भगवान यादव ने एकसाथ बैठकर शराब पी। शराब के नशे में धुत्त गुलशन और छोटेलाल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ गई कि गुलशन ने छोटेलाल पर जानलेवा हमला कर दिया।हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने जल्द ही गुलशन को काबू में कर लिया और उसकी जमकर पिटाई की। गुलशन इतनी बुरी तरह पिटा कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया। घायल छोटेलाल और भगवान को प्राथमिक उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, गुलशन को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।