सेक्टर-2 भिलाई स्थित डीएवी इस्पात स्कूल के कक्षा 8वीं की छात्रा शांभवी पांडेय के प्रोजेक्ट का चयन इंस्पायर मानक अवार्ड 2023-24 के लिए
भिलाई| सेक्टर-2 भिलाई स्थित डीएवी इस्पात स्कूल के कक्षा 8वीं की छात्रा शांभवी पांडेय के प्रोजेक्ट का चयन इंस्पायर मानक अवार्ड 2023-24 के लिए किया गया है। बता दें कि पिछले वर्ष भी शांभवी पांडेय का प्रोजेक्ट इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन किया गया था। शिक्षकों ने बताया कि शांभवी ने प्रोजेक्ट में ऐसा चश्मा बनाया है जो ड्राइवरों को हादसे से बचाएगा। इस चश्मे को पहनने से रात में सामने से आने वाली तेज रौशनी में भी ड्राइवर साफ देख सकेंगे।