चेकिंग के दौरान पकड़ा गया बाइक चोर

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया बाइक चोर

भिलाई। एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना जामगांव (आर) की संयुक्त   टीम ने कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से एक नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती 50 हजार बरामद की गई है। 
जानकारी के अनुसार थाना जामगांव (आर) में प्रार्थी नवीन कुमार साव निवासी ग्राम सुरपा थाना जामगांव आर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20-21 नवंबर की के दरम्यानि रात अपनी मोटर सायकल होण्डा सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 07 बीजे 5656 को घर के बरामदे में खड़ा किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। जामगांव आर थाने में धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। इसी दौरान विशेष सूत्रो से पता चला की एक व्यक्ति विना नंबर के वाहन चलाते बेल्हारी चौक की ओर जा रहा है जिसे बेल्हारी चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम राकेश दास पिता गुहलेत दास उम्र 35 साल, निवासी ग्राम भोथली जिला धमतरी बताया। वाहन के संबंध में पूछने पर गुमराह करता रहा किन्तु तथ्यात्मक रूप से पूछताछ करने आरोपी ने 08-10 दिनों पूर्व ग्राम सुरपा, थाना जामगॉव से बाइक को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल होण्डा सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 07 बीजे 5656 कीमती करीबन 50 हजार रूपये बरामद किया गया है। अग्रिम कार्रवाई थाना जामगॉव (आर) से की जा रही है। इस कार्रवाई में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि चन्द्रशेखर सोनी, प्र.आर. रूमन सोनवानी, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, मेघराज चेलक, अश्वनी यदु, अजय ढीमर, पंकज चतुर्वेदी, थाना जामगांव (आर) से सउनि जितेन्द्र चंद्राकर, प्र.आर. सतीश देशलहरे, आरक्षक महेन्द्र बंजारे, श्रवण साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।