भिलाई इस्पात संयंत्र से चोरी गए 32 लाख का मैग्नेटिक कॉपर कॉइल बरामद
भिलाई। थाना भट्टी पुलिस एवं सीआईएसएफ इकाई बीएसपी भिलाई ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भिलाई इस्पात सयंत्र के बोरिया स्टोर क्रंमाक 07 के भंडार गृह से गबन हुए 16 नग मैगनेटिक कॉपर कॉइल संयत्र परिसर के जोरातराई गेट से करीब 1 कि.मी. दूरी पर बाउण्ड्री वाल पास से बरामद किया है।बरामद संपत्ती 16 नग मैगनेटिक कॉपर कॉइल का मूल्य 31,94,000 रुपए है। अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है।
भट्टी थाना प्रभारी विपिन रंगारी से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 20/11/2023 को प्रार्थी सुबीध कुमार डे, महाप्रबंधक प्रभारी (निरीक्षण एवं सामग्री स्टोर प्रबंधन) भिलाई इस्पात सयंत्र ने थाने में आवेदन प्रस्तुत किया था की भिलाई इस्पात सयंत्र के बोरिया स्टोर के भंडारण क्रंमाक 07 में रखे 16 नग मैगनेटिक कॉपर कॉईल किमती करीबन 31,94,000 रूपये स्टोर में कार्यरत अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 30/10/2023 से दिनांक 03/11/2023 के मध्य गबन किया गया है। जिस पर थाना भिलाई भट्टी पुलिस द्वारा अपराध क्रंमाक 141/2023 धारा 407 भादवि पंजीबद्ध कर प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित कर गबन हुए संपत्ती 16 नग मैगनेटिक कॉपर कॉईल किमती करीबन 31,94,000 रूपये का पता तलाश हेतु हरसंभव प्रयास किया गया। इसी क्रम में गबन हुए संपत्ती 04 नग मैगनेटिक कॉपर कॉईल को संयन्त्र परिसर के बोरिया एरिया के पास से एवं 12 नग मैगनेटिक कॉपर कॉईल को भिलाई इस्पात सयंत्र परिसर के जोरातराई गेट से करीब 01 कि.मी. दूरी पर प्लांट की बाउण्ड्री वाल के पास जुमला किमती करीबन 31,94,000/- रूपये को बरामद कर गवाहो के समक्ष जब्त किया गया। अज्ञात आरोपी की पता तलाश लगातार जारी रखते हुए विवेचना कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरीक्षक एस.एन. सिंह, एवं सीआईएसएफ यूनिट बीएसपी भिलाई की उल्लेखनीय भूमिका रही।