विजय मिल कंपनी कपसदा से चोरी करने वाले आरोपियो को कुम्हारी पुलिस द्वारा कुछ ही घण्टो में पकडा गया
भिलाई। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी शुभम कुमार साव पिता श्री विजय कुमार साव उम्र 27 साल पता टाटीबंध कालोनी थाना आमानाका जिला रायपुर छ0ग० द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 24.04.2024 के रात्रि 08.00 बजे से दिनांक 25.04.2024 के सुबह 06.30 बजे के मध्य प्रार्थी का विजय मील कंपनी ग्राम कपसदा में जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। जहां से प्रार्थी का हैमर मशीन का पार्टस, जिसमें मशीन ब्लेड कपलिग पुल्ली हैड ब्लोक वैरिंग पीस वेल्डिंग मशीन इलेक्ट्रिक बैग नट बोल्ट एवं दो बाल्टी जिसकी कुल कीमत करीबन 95000 रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में अपराध कायम किया गया जिस पर जितेन्द्र कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग एवं अति. पुलिस अधीक्षक दुर्ग (शहर) सुखनंदन राठौर एवं हरीश पाटिल नगर पुलिस अधीक्षक छावनी द्वारा अज्ञात आरोपी एवं मशरूका की त्वरित रूप से पता तलाश किये जाने हेतु निर्देशन में निरीक्षक जे० आर० कुरै थाना प्रभारी थाना कुम्हारी, के हम० स्टाप सउनि अजय सिंह, पेट्रोलिंग आरक्षक 283 कविन्द्र साहू आरक्षक 1682 विनेश शर्मा द्वारा चोरी हुये घटना स्थल पर संघन पतासाजी एवं सीसीटीव्ही फूटेज चेक किया घटना दिनांक को वाहन टाटा एस दिखा जो मुखबीर की सूचना पर टाटा एस वाहन को अकोला खारून नदी पुलिया के पास आरोपीयो का पता चलने से पकडे जो टाटा एस वाहन क्रमांक सीजी 04 जेसी 3097 में चालक 1. सुशील सोनी निवासी रायपुर और वाहन में बैठे 2. शैलेन्द्र कुमार ध्रुव उर्फ गब्बर निवासी रायपुर 3. राजू यादव निवासी रायपुर 4. लक्ष्मीकांत नेताम निवासी कांकेर 5. रामप्रसाद मरावी निवासी मण्डला मध्यप्रदेश के मय वाहन के साथ पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर घटना दिनांक को रात्रि 01.30 बजे विजय मिल कपनी कपसदा का दीवार कुदकर अंदर गोदाम से हैमर मशीन का पार्टस चोरी करना स्वीकार किये जिसे 6. कमल दास कुर्रे निवासी रायपुर के सहयोग से उडिया कवाडी 6 लाईन रोड मेंटल पार्क उरला रायपुर में 7. राकेश कुमार पासवान निवासी रायपुर के पास बेचने बताने पर आरोपी कबाडी राकेश पासवान के पास से चोरी गये मशरूका हैमर मशीन पार्टस एवं घटना में प्रयुक्त टाटा एस गाडी तथा कटर हैक्सा ब्लेड, दिवाल चडने वाला रस्सी जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत् से दिनांक 27.04.2024 को गिरफतार किया गया है, जिसे न्यायालय में पेश किया जाता है।
थाना
कुम्हारी
अप.क./धारा
प्रार्थी
105/2024 धारा 457, 380, 411, 414 भादवि
1
शुभम कुमार साव पिता श्री विजय
कुमार साव उम्र 27 साल पता टाटीबंध कालोनी थाना
आरोपी का नाम पता
1 सुशील सोनी पिता जयचंद सोनी उम्र 35 साल
साकिन दीक्षा नगर गोदवारा रोड म०न० 10/49
थाना गुडियारी सयपुर जिला रायपुर 2. शैलेन्द्र कुमार ध्रुव उर्फ गब्बर पिता टीकाराम ध्रुव उम्र 30 साल साकिन पवासारी पो० चांपा थाना पल्लारी जिला बालौदाबाजार हाल पता बंसत बिहारी
आमानाका जिला रायपुर छ0ग० बालाजी ट्रेडिंग के घर किराये के मकान नम्बर 02 खमतराई गोंदावारा खमतराई जिला रायपुर 3. राजू यादव पिता जीवन यादव उम्र 35 साल
साकिन पुराना डोंगरगढ़ बस स्टैण्ड राजनांदगांव हाल पता सुकवारी बाजार साहेब पठान का किराये का घर संतोष डॉक्टर के दुकान के पास बीरगांव जिला रायपुर छ0ग०
4. लक्ष्मीकांत नेताम पिता मानसिंग उम्र 28 साल
साकिन कमल के घर के पास किराया का मकान गुठियारी रोड गोदवारा थाना खमतराई जिला रायपुर छ०ग० हाल पता पेवारी भानुप्रतापपुर जिला कांकेर 5. रामप्रसाद मरावी पिता शोभाराम मरावी उम्र 35 वर्ष पता शुकवारी बाजार के पास बीरगांब उरला रायपुर हाल भुडकुड थाना थाना पुघरी मण्डला मध्यप्रदेश
6. कमल दास कुर्रे पिता हीरनु दास कुर्रे उम्र 38 साल साकिन वार्ड न0 04 गोदावारा हनुमान मंदिर के पास थाना खमतराई जिला रायपुर ४०ग० 7. राकेश कुमार पासवान पिता रामचंद पासवान उम्र
28 साल साकिन कैलाश नगर वीरगांव वार्ड 0 22 प्रेमनाथ शाह के कवाडी दुकान रायपुर थाना खमतराई जिला रायपुर छ०ग