धमतरी के सिहावा रोड पर एक मामूली बहस पर रायपुर के तीन दोस्तों की हत्या, दौड़ा -दौड़ा कर चाकू से गोदा

धमतरी के सिहावा रोड पर एक मामूली बहस पर रायपुर के तीन दोस्तों की हत्या, दौड़ा -दौड़ा कर चाकू से गोदा

धमतरी l धमतरी के सिहावा रोड पर एक मामूली बहस खूनी संघर्ष में बदल गई। रायपुर से घुमने आए तीन दोस्तों की जान सिर्फ इसलिए चली गई क्योंकि ढाबे पर बैठे कुछ नशे में धुत लोगों को उनकी बात नागवार गुज़री।सोमवार रात रायपुर के तीन दोस्त – सूरज तांडी, नितिन तांडी (संतोषी नगर) और आलोक ठाकुर (सेजबहार) – धमतरी घूमने निकले थे। रास्ते में ग्राम भोयना के पास अन्नपूर्णा ढाबा पर वे कुछ पूछने के लिए रुके।ढाबे में पहले से कुछ अज्ञात लोग खाना खा रहे थे। तभी किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई, जो मारपीट में बदल गई।घटना इतनी भयानक थी कि हमलावरों ने एक युवक को 100 मीटर तक दौड़ाया और फिर चाकू से सीने में वार कर दिया। बाकी दो को भी बेरहमी से चाकुओं से गोद डाला गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमलावर 6 से ज्यादा थे और नशे में धुत होकर गाली-गलौज कर रहे थे। वे जो भी सामने आया, उसे मार रहे थे।सूचना मिलते ही पुलिस रात में मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।पुलिस ने घटनास्थल की तस्वीरें ली हैं और सभी 6 से ज्यादा हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तीनों मृतकों का पंचनामा किया जा रहा है।