ज्वेलरी शॉप में हुए चोरी का खुलासा, आरोपियों से 7 लाख रुपए के 10 किलो चांदी बरामद
धमतरी। धमतरी जिले के बेरल गांव में एक ज्वेलरी शॉप में हुए उठाई गिरी मामले का खुलासा पुलिस ने रविवार को किया. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दुकान संचालक लघुशंका पर गया हुआ था, इस दौरान आरोप चांदी के गहने से भरे पेटी लेकर रफूचक्कर हो गया था।एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह ने बताया कि 18 जनवरी को धमतरी के बेरल गांव में ज्वेलरी शॉप में चोरी हो गई थी। प्रार्थी की शिकायत पर हिसावा पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने महासमुंद के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. आरोपियों से तकरीबन 7 लाख रुपए के 10 किलो चांदी बरामद की गई है. आगे की जांच जारी है।