दुर्ग जिले में केबल कारोबारी पर न्यूज एंकर ने लगाया यौन शोषण का आरोप, ग्रेंड विजन ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा के खिलाफ अपराध दर्ज

दुर्ग जिले में केबल कारोबारी पर न्यूज एंकर ने लगाया यौन शोषण का आरोप, ग्रेंड विजन ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा के खिलाफ अपराध दर्ज

भिलाई- छत्तीसगढ़ में एक महिला न्यूज़ एंकर के यौन शोषण का मामला सामने आया है. महिला पत्रकार द्वारा होरा पर कामुक व्यवहार और अश्लील छींटाकशी के गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी रामगोपाल गर्ग को आवेदन दिया गया है।  मामले की शिकायत और पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद सुपेला थाना पुलिस ने ग्रेंड विजन ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा के खिलाफ धारा 354-IPC, 354(क)-IPC, 506-IPC, 509-IPC के तहत अपराध दर्ज कियामिली जानकारी के अनुसार शिकायत में यह आरोप लगे हैं कि महिला को गुरुचरण द्वारा न्यूज एंकर का काम करने की एवज में कामुक व्यवहार करते हुए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। आरोप यह भी है कि गुरुचरण अक्सर कहता कि मैंने न्यूज चलाने दिया है तो क्या मेरे काम नहीं आओगी। जब सुंदर महिला मुझे भैया बोलती है तो कलेजे पर छुरी चल जाती है-ऐसे कटाछ होरा के लिए आम बात थी। गुरुचरण जब स्थानीय आफिस आते है अक्सर सारे आपरेटर्स को आफिस से बाहर भेजते और अश्लील बाते करने का कुत्सित प्रयास करते रहे हैं। एंकर ने हमेशा ऐसी बातों पर विरोध जताया लेकिन नौकरी का हवाला दे गुरूचरण अपनी हरकतों से बाज नहीं आते थे। जनवरी महीने में गुरूचरण जब आफिस पहुंचे तो नौकरी से बिठा देने की धमकी देते हुए रूपयों का प्रलोभन दे पुन: गंदी बातें की। एंकर के विरोध पर उसने जान से मारने, बर्बाद करने और झूठे केस में फंसा देने की धमकी देते हुए प्रताड़ित कर अपनी गलत बातें मनवाने का प्रयास किया। 2019 से लगातार गुरूचरण के बढ़ते मनसूबे और प्रताड़ना से तंग एंकर की सब्र का बांध आखिर टूट ही गया। उसने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रमाण सहित गुरूचरण की हरकतों को बेपर्दा कर दिया। गुरूचरण की प्रताड़ना का शिकार महज यही एंकर नहीं बल्कि अन्य महिला कर्मी भी हैं। पुलिस बयान में यह आरोप भी गुरूचरण पर लगा है कि उसके ऑफिस ग्रैंड नेटवर्क में ब्रॉडबैंड नेटवर्क का काम देखने वाली एक अन्य महिला कर्मी को भी गुरुचरण सिंह होरा द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित किया जाता रहा है। राजनांदगाव में न्यूज आफिस उद्घाटन के अवसर पर उस महिला को लेकर गुरुचरण सिंह होरा राजनांदगांव गए थे, कार्यक्रम के बाद उन्होंने समीर भिलाई निवासी के माध्यम से राजनांदगाव के ही एक निजी होटल के कमरे में बुलवाकर महिला से अश्लील हरकत करने लगे। एंकर द्वारा विरोध करने पर उसे एक लाख रूपए की गड्डी देकर कहा कि इसे अपने पास रखो और भी रूपये दूंगा तब उस महिला कर्मी ने उनके रूपये नहीं लिए और होटल से निकल गई। उस महिला ने एंकर को बताया था कि गुरूचरण के साथ कार में ही गई तो वापस भिलाई भी उन्हीं के साथ आने वह मजबूर थी। वापसी के दौरान होरा ने कार में ही जान बूझकर हाथ दर्द का बहाना कर हाथ दबाने को कहा लेकिन उसने इंकार कर दिया। मना करने पर गुरुचरण नाराज हुआ और महिला को इतना परेशान किया कि वह छत्तीसगढ़ छोड़ने को मजबूर हो गई।महिला ने अपनी पीड़ा एंकर को बताई तो नाराज गुरुचरण सिंह होरा ने अपने एक खास कर्मचारी योगराज के जरिए एंकर व उस महिला को बदनाम कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करवाया। एंकर ने आरोप लगाया है कि और भी कई महिला कर्मचारियों के साथ गुरुचरण सिंह होरा ने इसी प्रकार का व्यवहार कर उन्हें प्रताड़ित किया है। गुरुचरण सिंह होरा भूतपूर्व सीएम और एक आईएएस को अपना मित्र बताकर अधिकारियों को प्रभावित करता है और कर्मचारियों तथा प्रतिनिधियों को डराता है। वह महिला कर्मचारियों का शारीरिक शोषण करता रहा है। जनवरी में एंकर ने जब भय से ऑफिस जाना छोड़ दिया और मानसिक तनाव के कारण बहुत बीमार हो गई तब गुरुचरण सिंह होरा ने उसे वाट्सएप्प कॉल कर बहुत संगीन धमकियां दीं। एंकर ने वाट्सएप्प पर लिख दिया कि वह उसके दबाव में नहीं आएगी और उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। एंकर ने पेन ड्राइव में संकलित साक्ष्य भी पुलिस जांच टीम को सौंपा है जिसकी प्राथमिक जांच बाद होरा के खिलाफ तत्काल जुर्म दर्ज किया गया। आपको बता दें कि एंकर के आरोप में कितनी सच्चाई है यह जांच में सामने आएगा लेकिन चर्चा यह भी है कि एंकर द्वारा दिए गए साक्ष्य और सामने आए अन्य नाम के बयान के आधार पर होरा की मुश्किलें फिलहाल बढ़ती नजर आ रही हैं,