जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट में फाउंडेशन डे के रूप में मनाया गया स्व. लाला कमलापत सिंघानिया का जन्म दिवस

जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट में फाउंडेशन डे के रूप में मनाया गया स्व. लाला कमलापत सिंघानिया का जन्म दिवस

दुर्ग। दुर्ग जिले की अहिरवार स्थित जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट में स्वर्गीय लाला कमलापत सिंघानिया का जन्म दिवस फाउंडेशन डे के रूप में प्लांट में मनाया गया। स्वर्गीय लाला कमलापत सिंघानिया के चित्र में  माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। L प्लांट के कर्मचारी एवं हजारों की संख्या में श्रमिकों ने एकत्रित होकर उक्त कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि जेके लक्ष्मी  सीमेंट दुर्ग  के मुखिया मुकुल श्रीवास्तव ने कहा कि लाला कमलापत सिंघानिया जिनका जन्म 7 नवंबर 1884 को कानपुर में हुआ था। उनके अथक प्रयास से कई कंपनियां स्थापित की गई।। उनके द्वारा स्थापित पहला प्रमुख व्यवसाय 1921 में जुग्गीलाल कमलापत कॉटन स्पिनिंग एवं वीविंग मिल के नाम से एक कपास मिल था जिसने  जेके संगठन की नींव रखी। उन दिनों देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने  मे जेके ऑर्गनाइजेशन द्वारा अहम भूमिका निभाई गई एवं कई हजारों लाखों लोगों तक रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जो आज भी पूरे देश में कई उद्योगों के माध्यम से जेके आर्गेनाइजेशन के अंतर्गत देश के कई प्रदेशों में रोजगार मिल रहा है। इस अवसर पर दुर्ग जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख कैप्टन शिरीष शुक्ला ने कहा कि ऐसे विशेष दिन में कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मान दिया जाता है। सभी राष्ट्रीय पर्व  में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का सम्मान दिया जाता है एवं आज के दिन को स्मरणीय बनाने के लिए स्वर्गीय लाला  कमलापत सिंघानिया के जयंती के अवसर पर श्रमिकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्ग जेके लक्ष्मी प्लांट के कारखाना प्रमुख मुकुल श्रीवास्तव, संजय सूद, मानव संसाधन विभाग के प्रमुख कैप्टन शिरीष शुक्ला सहित सभी विभाग के प्रमुख, कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित थे।