भिलाई के रूआबांधा में गर्भवती गाय पर क्रूरता करने वाले आरोपी रमाशंकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

भिलाई के रूआबांधा में गर्भवती गाय पर क्रूरता करने वाले आरोपी  रमाशंकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

 भिलाई। भिलाई, रुआबांधा , सोमवार की आधी रात को रुआबांधा क्षेत्र में गाभिन गाय पर हुए हमले के आरोपी रमाशंकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराध के बाद, मंगलवार को पुलिस ने आरोपी का पूरे मोहल्ले में जुलूस निकाला, जिससे लोगों को न्याय का संदेश मिल सके।रुआबांधा निवासी दुर्गेश यादव ने मंगलवार सुबह 10:30 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराई। उनकी शिकायत के अनुसार, सोमवार रात लगभग 1 बजे मोहल्ले के रमाशंकर ने उनकी गाभिन गाय पर चाकू से हमला कर दिया था। घटना के बाद गाय के पेट में चाकू फंसा हुआ था, जिसे निकालने के लिए पुलिस ने तुरंत पशु चिकित्सक को बुलाया और घायल गाय का इलाज कराया।दुर्गेश यादव की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रमाशंकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 325 BNS और छत्तीसगढ़ पशु कृषक परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद, मंगलवार को पुलिस ने रमाशंकर को रुआबांधा बस्ती में घुमाया। इस दौरान आरोपी ने लोगों से माफी मांगी और 'गो हमारी माता है, चाकू बाजी नहीं करूंगा' के नारे लगाते हुए नजर आया।