मेडिकल स्टोर्स के संचालक के घर में हुई चोरी

मेडिकल स्टोर्स के संचालक के घर में हुई चोरी

भिलाई। तरुण मेडिकल के नाम से चरोदा में मेडिकल स्टोर्स है। जिसका संचालन इगेंद्र कश्यप निवासी ग्राम सिरसकला करते है। जो कि दिनांक 16.12.2023 को रात्रि करीबन 09.30 बजे घर में ताला बंद कर सहपरिवार भेडाघाट मध्यप्रदेश घुमने गये थे, दिनांक 17.12.2023 को घर का नौकर खिलावन यादव जो  पालतू गाय भैंस का देखरेख करता है। सुबह करीबन 09.00 बजे घर आया और सामने बाउंड्री वाल में लगे दरवाजा के ताला को खोलकर अंदर गया तो देखा के मकान के चैनल गेट व दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। तब वह इगेंद्र कश्यप के बड़े भाई जो पडोस में रहते हैं। उनको जाकर घटना के बारे में बताया, तब उनके बड़े भाई ने इगेंद्र कश्यप को फ़ोन करके सूचना दि। तब वह सहपरिवार दिनांक 18.12.2023 को 07.00 बजे घर आये, और देखा कि घर के चैनल गैट व दरवाजा का ताला टूटा हुआ है अंदर जाकर देखे तो घर अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था, कमरे में रखे आलमारी का लाक टूटा हुआ था आलमारी के अंदर रखे चांदी का पायल 10 जोडी, चांदी का करधनी 1 नग, चांदी का चाबी गुच्छा 1 नग, चांदी का बिछिया 8 जोडी, सोने का बाली 02 जोडी, सोने की फुल्ली 02 नग, सोने की अंगूठी 01 नग, स्टील बाटल 02 नग, एक सफेद रंग का प्रिंटेड बैक व नगदी रकम 50 रू के 100 नोट 5000/- रू, 500 रू के 10 नोट, 200 रू के 5 नोट व 100 रूपये के 10 नोट जुमला नगदी 30000 रू जुमला कीमती 65000/- रू का कोई अज्ञात चोर मेरे घर के बाउंड्रीवाल को फांद कर घर अंदर प्रवेश कर घर के चैनल गेट व दरवाजा के ताला को तोडकर चोरी कर ले गया है। इस मामले में पुरानी भिलाई थाना में धारा,380,457 दर्ज कर विवेचना जारी कर दिया गया है।