ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर में मो रफीक खान एवं आनंद डोंगरे कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त हुए

भिलाई नगर । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सम्माननीय दीपक बैज जी भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मुकेश चंद्राकर जी,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर के अध्यक्ष श्री नंदकुमार कश्यप जी के अनुशंसा पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कमेटी कोसा नगर भिलाई में मो रफीक खान एवं आनंद डोंगरे को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । आज भिलाई के काफी हाउस में ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप ने दोनों को पुष्प माला पहनाकर नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया । बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष श्री कश्यप ने कहा कि हम सभी कांग्रेस के सिपाही है आप सभी ने भिलाई में कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर कांग्रेस पार्टी के विचार धारा के अनुरूप कार्य करते आ रहे है ,मै आप से आशा करता हूं कि आप सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा समय समय पर जारी कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करते रहेंगे । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर में दोनों को नियुक्त होने पर निगम के एमआईसी सदस्य लालचंद वर्मा पूर्व एल्डरमैन नरसिंगनाथ ,पूर्व पार्षद अजय शिवबारिकर, प्रवक्ता इस्माईल खान सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर के समस्त वरिष्ठ कांग्रेस जन कांग्रेस के कार्यकर्ता सभी प्रिय जनों ने नया कार्यकारी अध्यक्षों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।