भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के कैंप-1 के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश , इलाज के दौरान तोड़ा दम , पुलिस जाँच जारी

भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के कैंप-1 के  युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश , इलाज के दौरान तोड़ा दम , पुलिस जाँच जारी

भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र के कैंप-1 स्थित आरजू मेडिकल स्टोर के पास रहने वाले 21 वर्षीय ईशू सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, उसने ऐसा क्यों किया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।पुलिस के अनुसार, ईशू सिंह अपने पिता प्रदीप सिंह और बहन के साथ घर में रहता था। उसकी मां का पहले ही निधन हो चुका है। उसके पिता हमाली का काम करते हैं। शुक्रवार, 7 मार्च को दोपहर 12:30 बजे जब परिवार के सदस्यों ने उसके कमरे में झांका, तो वह फंदे से लटका हुआ मिला।जैसे ही ईशू की बहन ने उसे फांसी पर लटका देखा, उसने शोर मचाकर सभी को बुलाया। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि उसकी नब्ज चल रही थी। उन्होंने तत्काल उसे गमछे के फंदे से उतारकर बीएम शाह अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने इलाज के दौरान दोपहर 2:30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली नगर पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर देर रात लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।ईशू पर नाबालिग रहते हुए कई मारपीट के मामले दर्ज थे। वैशाली नगर थाने में उसके खिलाफ कई केस दर्ज थे। पुलिस के अनुसार, हाल के दिनों में वह ट्रक में हेल्पर के रूप में काम कर रहा था और नशे का आदी था। पुलिस का मानना है कि उसने नशे की हालत में यह कदम उठाया होगा। फिलहाल, पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है और अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।