राहगीरो को चापड़ दिखाकर डरा धमका रहा था युवक,वैशाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

राहगीरो को चापड़ दिखाकर डरा धमका रहा था युवक,वैशाली नगर पुलिस  ने किया गिरफ्तार

भिलाई। दिनांक 29.03.2024 को मुखवीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति राम नगर मुक्तिधाम तालाब के पास अपने हाथ में लोहे का चंडा (दाब) रखकर लहराहा रहा हैं व आने जाने वाले को डरा धमका रहा है कि सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुये  पुलिस अधीक्षक श जितेन्द्र शुक्ला,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुखनंदन राठौर,  नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर  सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देशन में निरीक्षक ममता अली शर्मा थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर मुखचीर के चताये स्थान पर पहुँचे जहा एक व्यक्ति हाथ में लोहे का दाय/चापड़ रखकर लहरा रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम आदित्य यादव उर्फ डम्पी पिता सुरेन्द्रनाथ यादव उम्र 20 वर्ष साकिन संग्राम चौक केम्प 1 थाना वैशाली नगर जिला-दुर्ग छ०ग० का निवासी बताया जिसे हिरासत में लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से थाना वैशाली नगर में अपक0-76/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को दिनांक 29.03.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को देते हुये ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा, उनि० घनश्याम सिंह नेताम, आरक्षक 1566 आवेशसिद्धिकी, आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय, आरक्षक 954 जितेन्द्र सिंह, आरक्षक 494 भूपेन्द्र बघेल की सरहानीय भूमिका रही।